Thursday, December 6, 2018

राजस्थान में थमा चुनाव प्रचार, पीएम मोदी की बीजेपी को जिताने की अपील

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम गया है। राजस्थान विधानसभा के लिए कल मतदान किया जाएग। इस दौरान बीते दो दिन तकपीएम मोदी ने राजस्थान में दौसा और सूमेरपुर में तूफानी दौरे किए। पीएम मोदी ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला।

पीएम मोदी ने कहा, नामदार को कांग्रेस के नेताओं का ही नाम नहीं मालूम।

एक माने हुए नेता कुंभाराम जी कैसे कुंभकरण बन गए, नामदार ही जाने।

और जो कुंभकरण के गीत गाते हैं, सरकार में भी सोते ही रहेंगे।

मैंने देशवासियों से वादा किया था कि भ्रष्टाचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले का एक बड़ा राजदार अब भारत में है। राजदार राज खोलेगा और पता नहीं बात कितनी दूर तक पहुंचेगी।

करोड़ों की हेराफेरी करने वाले आज जमानत पर हैं.. इसीलिए उनका गुस्सा मोदी पर रहता है और वो मोदी को दिन-रात अपशब्द कहते रहते हैं। पर राजस्थान ऐसे जमानती लोगों पर विश्वास नहीं करेगा।
मैंने लोगों से पूछा भारत में जाति का भेद, गांव-शहर का भेद, अमीर-गरीब का भेद किसने किया? एक स्वर में सैकड़ों लोगों ने कहा..

पीएम मोदी ने राजस्थान में बीजेपी को जिताने की भी अपील की, एक ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान में भाजपा के लिए अपार उत्साह और समर्थन है। मैं जनता से अपील करता हूं कि वे भाजपा को भारी संख्या में वोट देकर अपना आशीर्वाद प्रदान करे।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KXFMUO

No comments:

Post a Comment