Sunday, December 23, 2018

अगर आप सेहतमंद रहना चाहते है तो अवश्य रखे इन बातों का ध्यान

सुबह उठना बहुत ही अच्छी आदत होती है लेकिन सुबह उठकर हमें किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ये सबसे अधिक महत्वपूर्ण है| आप प्रातः उठकर क्या खाते है, क्या करते है यह सब आपकी सेहत के लिए बहुत मायने रखता है| अगर आपको सेहतमंद रहना है और अपने पूरे दिन को खुशनुमा बनाना है तो इन हेल्दी आदतों को अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें| आइये आपको बताते है उनके बारे में–

  1. प्रातः जल्दी उठें – अगर आपको अपना दिन खुशनुमा बनाना है तो सुबह जल्दी उठें| अगर आप देर से उठेंगे तो आपके पूरे दिन की दिनचर्या गड़बड़ा जाएगी और कोई भी काम समय पर नहीं हो पाएगा|
  2. सुबह की शरुआत पानी से करें – आप रात में 6-8 घंटे की नींद लेते है तो इस बीच आप कुछ भी खाते पीते नहीं है| इतने लम्बे गैप के बाद जब उठते है तो आपको सबसे पहले उठकर दो गिलास पानी अवह्य पीना चाहिए| खाली पेट पानी पीने से आपके शरीर की गंदगी बाहर हो जाएगी|
  3. प्रातः योगा करें – आपको सुबह उठकर योगा करना चाहिए जिससे आप दिन भर फिट रहेंगे व आपका वजन भी बहुत घटेगा| अगर आप ध्यान या सांस खींचने वाले आसान ही कर लेते है तो पूरे दिन आपके शरीर में ऊर्जा रहेगी|
  4. नीबू व शहद का सेवन – अगर आप को कब्ज की शिकायत रहती है तो सुबह उठकर 1 गिलास गर्म पानी में नीबू व 1 चम्मच शहद डालकर अवश्य पीये| आपका पेट साफ़ हो जाएगा|
  5. सुबह की एक्सरसाइज करें – सुबह के समय वाकिंग, जॉगिंग, एक्सरसाइज करें| ऐसा करने से आपकी पूरे दिन स्फूर्ति बनी रहेगी|
  6. हैवी ब्रेकफास्ट करें – हमे सुबह उठकर हैवी ब्रेकफस्ट करना चाहिए| ब्रेकफास्ट कभी भी स्किप न करें| नाश्ते में हमें ओट्स, कॉर्न फलैक्स, फ्रूट्स, अंडा आदि का सेवन अवश्य करना चाहिए|

advertisement:




from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2ELbvZc

No comments:

Post a Comment