Monday, December 24, 2018

आनन्द श्रीवास्तव बने जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर


भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष 1994 बैंच के अधिकारीश्री आनन्द श्रीवास्तव को जयपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। आनन्द श्रीवास्तव को निवर्तमान पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने उन्हें कार्यभार सौंपा,इसके पुलिस आयुक्त जयपुर के पद का पदभार ग्रहण किया। इससे पहले श्रीवास्तव पुलिस महानिरीक्षक कोटा रेंन्ज के पद पर पदस्थापित थे।


advertisement:


श्रीवास्तव जयपुर शहर (मुख्यालय), बारां, जयपुर (उत्तर), भरतपुर, अजमेर, जयपुर ग्रामीण में पुलिस अधीक्षक पद पर रहे है। इसके अलावा एटीएस एवं भरतपुर रेंज में डीआजी तथा भरतपुर, उदयपुर एवं कोटा रेंज में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर अपनी सेवाऎं दी है। वर्ष 2011 में इन्हें पुलिस मेडल भी प्रदान किया गया है।

पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी प्रकार के अपराधों में कमी लायी जायेगी। जयपुर पुलिस की फोर्स बहुत ही शानदार है इसकी अपनी बड़ी गौरवशाली परम्परा रही है। मेरी कोशिश होगी की इस शानदार परम्परा को हम बरकरार रखें। राजस्थान पुलिस के सक्षम अधिकारियों ने इसको समय-समय पर नेतृत्व प्रदान किया है। जयपुर पुलिस के सामने जितनी भी चुनौतियां सामने आयी है उनका सामना बहुत ही सफलतापूर्वक किया है।



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2ValgVo

No comments:

Post a Comment