
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने यह कहा है कि फिल्म ‘‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’’ की असफलता ने उनका दिल तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि ‘‘ठग्स’’ की नाकामयाबी से उन्हें धक्का लगा है। इस फिल्म में अभिताभ बच्चन, आमिर खान जैसे नामचीन सितारे भी मौजूद थे।
आपको बता दे की चर्चित फिल्म ‘‘दंगल’’ से मशहूर हुईं फातिमा ने कहा, ‘हां इसने ठीक से प्रदर्शन नहीं किया। यह दिल तोडऩे वाली बात है। यह बहुत दुखद है क्योंकि हम सबने एक अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश की थी। लेकिन दुर्भाग्यवश, फिल्म चली नहीं, लोगों को यह पसंद नहीं आई। मुझे यह देख कर काफी खराब लग रहा है।
इस अभिनेत्री ने खेल आधारित दूसरी फिल्म में काम करने की संभावानओं को दरकिनार करते हुये कहा कि दंगल फिल्म को करने पर उन पर एक दबाव था कि उन्हें इसे करना ही था वर्ना वह खेलों से दूरी ही बनाए रखती है। उन्होंने बताया कि वह अभिनेता राजकुमार राव के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं और इसका निर्देशन अनुराग बसु कर रहे हैं।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Lrx9C4
No comments:
Post a Comment