Monday, December 24, 2018

आशुतोष राणा : देश में सबको अपनी बात कहने का अधिकार

यूपी के बलरामपुर में एक स्कूल के वार्षिकोत्सव में फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर कहा कि आजाद भारत में सबको अपनी बात कहने का अधिकार है। हम मुंह बांधकर नहीं कह सकते कि आजाद देश के नागरिक हैं। आशुतोष राणा ने कहा छोटी जगह के लोगों की ख्वाहिशें बड़ी होती हैं इसलिए उनको सफलताएं भी अच्छी मिलती हैं। सफलता के तीन मूलमंत्र भाग्य, मेहनत व कृपा हैं और यह कृपा माता-पिता, गुरु व मित्र किसी की भी हो सकती है।


advertisement:


नसीरुद्दीन शाह ने बयान दिया था, ”हमने बुलंदशहर हिंसा में देखा कि आज देश में एक गाय की मौत की अहमियत पुलिस ऑफिसर की जान से ज़्यादा होती है। मुझे इस बात से डर लगता है कि अगर कही मेरे बच्चों को भीड़ ने घेर लिया और उनसे पूछा जाएगा कि तुम हिंदू हो या मुसलमान? मेरे बच्चों के पास इसका कोई जवाब नहीं होगा। पूरे समाज में ज़हर पहले ही फैल चुका है। ‘

शाह ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली की भी आलोचना करते हुए लिखा, ‘विराट कोहली न केवल दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्‍लेबाज हैं, बल्कि सबसे बदतमीज खिलाड़ी भी हैं।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2BzrAgm

No comments:

Post a Comment