Thursday, December 20, 2018

बीजेपी विधायक के बोल, मुसलमान थे हनुमान जी

नई दिल्ली: राजस्थान चुनाव प्रचार के दौरान सीएम योगी ने बजरंग बलि को दलित बताया था लेकिन अब बीजेपी विधायक ने बजरंगबली को मुसलमान बता दिया है| यूपी में लखनऊ बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने अपने एक बायन में कहा है कि हमारा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे, इसलिए मुसलमानों के अंदर जो नाम रखा जाता है रहमान, रमजान, फरमान जिशन, कुरबान जीतने भी नाम रखे जाते हैं वो करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं|


advertisement:


ये बोले नवाब– बुक्कल नवाब ने कहा कि जहां तक हनुमान जी की बात है तो वो हर जाति, धर्म, हर मजहब के थे और हर धर्म के प्यारे थे। उन्होंने कहा कि हमारे हिन्दु भाइयों के अंदर ही देखिए कितने लोगों का नाम हनुमान जी के नाम पर रखा गया है| उन्होंने कहा की लीक से मिलते जुलते नाम रखना हमारे यहां मुसलमानों में है| जैस कि इमरान, सुल्तान इत्यादि जितने भी नाम मिलते हैं ये सब हनुमान जी से मिलते जुलते हैं|

आपको बता दे की जब सीएम योगी ने हनुमान जी को दलित बताया था तब से लगातार इस मामले को लेकर विवाद चल रहा है| अब बीजेपी विधायक का ये बयान कही ना कही एक बार फिर से मुश्किल खड़ा करने वाला है|

 



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Aa3YyT

No comments:

Post a Comment