Saturday, December 22, 2018

डैंड्रफ की समस्या से ऐसे पाएं छुटकारा

बालों से जुड़ी बहुत सी गंभीर परेशानियां हमारे सामने आती है जैसे, बालों का झडऩा, बालों में रूसी तथा बालों का ड्राई होना। ऐसे में इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। इसके लिए आप घरेलू टिप्स अपना कर रूसी की गंभीर समस्या से भी छुटकारा पा सकते है। आइये हम आपको बालों के रूखेपन से निजात दिलाने के लिए कुछ टिप्स बताएंगे।


advertisement:


डैंड्रर्फ की परेशानी के लिए इलाज

डैंड्रफ की परेशानी होने पर बालों की अच्छी तरह से सफाई करना बहुत आवश्यक है।

हफ्ते में दो-तीन बार अच्छा हर्बल शैंपू कीजिए तथा बालों को अच्छी तरह से कंडीशनिंग करनी चाहिए।

रोज रात को बालों की जड़ों में सरसों के तेल से मालिश कीजिए। सुबह शिकाकाई पानी में उबाल कर उस पानी से बाल धो लीजिए।

ग्लिसरीन तथा गुलाब जल को रोज बालों की जड़ों में लगाने से यह बालों की रूसी दूर हो सकती है।

बालों में तेल लगाने के बाद स्टीम्ड तौलिए का इस्तेमाल कीजिए।

ध्यान रखें कि बालों को बार-बार कंघी नहीं कीजिए, नहीं तो स्कैल्प से अधिक ऑयल निकलने से डैंड्रर्फ की समस्या भी अत्यधिक बढ़ जाती है।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2V6kcBZ

No comments:

Post a Comment