Monday, December 3, 2018

जानिए मसाला फ्रेंच टोस्ट बनाने की विधि

फ्रेंच मसाला काफी जल्दी बन जाता है लेकिन खाने में काफी डिलिशियस होता है।


advertisement:


आईए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में-

इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाऊल में 4 अंडे, 2 टेबलस्पून दूध, लाल मिर्च, नमक और काली मिर्च डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं। अब ब्रेड स्लाइस को तैयार मिश्रण में दोनों तरफ से डिप करें। तवे पर मक्खन गर्म करके डूबा हुआ ब्रेड स्लाइस रखें और मध्यम आंच पर 2 से 3 मिनट तक सेंके।

इसे सेंकते हुए इसके ऊपर प्याज, हरी मिर्च, धनिया और तैयार अंडे का मिश्रण डालें।

अब इसकी साइड बदल कर इसे दूसरी तरफ से 2 मिनट तक पकाएं।

आपका मसाला फ्रेंच टोस्ट बन कर तैयार है। अब इसे कैचअप या हरी चटनी के साथ सर्व करें।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2EbDDUJ

No comments:

Post a Comment