नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढती नजर आ रही है क्योकि वीवीआईपी हेलिकप्टर अगस्ता वेस्टलैंड मामले में बिचौलिया मिशेल भारत लाया गया है| लेकिन इसके साथ ही उसने बड़ा बयान दिया है| मिशेल ने कहा है की उसे दुबई के रास्ते गलत तरीके से भारत लाया गया है|
सीबीआई कस्टडी में– मिशेल को मंगलवार रात को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया है| बुधवार को दिल्ली के पटियाला कोर्ट मे पेश किया गया| जहां से उसे पांच दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया| सीबीआई, रॉ और विदेश मंत्रालय के अफसर मंगलवार को उसे जेट विमान से दुबई से दिल्ली लाए| दिल्ली में पहुंचने के बाद सीबीआई ने उसे हिरासत में ले लिया| वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे में मिशेल पर 225 करोड़ रुपए की दलाली लेने का आरोप है| भारत को 36 सौ करोड़ के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर सौदे को लेकर मिशेल की तलाश थी| यह सौदा यूपीए सरकार के समय हुआ था जिसके तहत 12 लग्जरी हेलिकॉप्टर खरीदे जाने थे जिनका इस्तेमाल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री दूसरे वीआईपी लोगों के लिए होना था| क्रिश्चियन माइकल उन इस सौदे में शामिल तीन बिचौलियों में से एक है| इसके अलावा ग्यूडो हैशके और कार्लो गेरोसा है|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2BS6r2g
No comments:
Post a Comment