
नई दिल्ली: आज के समय में शायद ही ऐसा कोई हो जो फोन का इस्तेमाल ना करता हो| हर किसी के पास फोन है और उसमे पर्याप्त मात्रा ने इन्टरनेट है| हम इस फोन और इन्टरनेट के संगम में इस कदर खो चुके है की हमें अपनी सेहत का ख्याल नहीं है| मोबाइल फोन अधिक इस्तेमाल करने के ये नुकसान होते है-
- चिडचिडापन
यह बात शोध में सामने आई है की जरूरत से ज्यादा यानी की लगभग पूरा दिन फोन इस्तेमाल करने वाले लोग बाकी लोगों की अपेक्षा अधिक चिडचिडे होते है| मोबाइल से निकलने वाली वेव्स आपके दिमाग पर गहरा असर डालती है और आप गुस्सैल होते चले जाते है|
- समय की बर्बादी
यह सबसे बड़ा नुकसान है जब आप मोबाइल फोन इस्तेमाल करते है| आप खुद सोचिये की आप दिन में इसे जितना समय देते हैं उतना समय आप किसी एक काम को देते तो आप कुछ बन सकते है| यह आपके समय की बर्बादी है, इसे सीमित समय के लिए इस्तेमाल करें|
- कमजोर नजरिया
जब आप फोन इस्तेमाल करते है और इन्टरनेट चलाते है तो उसमे तरह तरह की बातें आती है| आप उनके बहकावे में आ जाते है और आप खुद का नजरिया खो देतें है| यानी की आपकी खुद के सोचने की क्षमता भी मोबाइल फोन खत्म करने में लगा हुआ है|
- बहरापन
फोन इस्तेमाल करने से बहरापन होता है और यह कई सरे लोगो के साथ हो भी चुका है} ऐसा लगता है जैसे काम में कुछ बज रहा है|
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2UYLc6j
No comments:
Post a Comment