जयपुर: राजस्थान चुनावो के लिए बुधवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन रहा और बीजेपी ने अपने सभी स्टार प्रचारक मैदान में उतार दिए| खुद मोदी ने दो सभाएं की और सुमेरपुर में बोलते हुए उन्होंने सोनिया और राहुल को जमकर घेरा| मोदी ने कहा की माँ और बेटे को कोर्ट तक तो ले आया हूँ अब देखता हूँ कैसे बचकर निकलते है| आपको बता दे की मोदी नेशनल हेरल्ड केस की बात कर रहे थे|
देखता हूँ किसे बचते है– कांग्रेस पार्टी राजस्थान में चुनाव तो हार चुकी है, अब वो लोग इस फिराक में लगे हैं कि इस हार का ठीकरा नामदार के सर पर ना फूटे| मोदी ने यहां कहा कि बीते 70 साल में कांग्रेस ने बुरी तरह से समाज को बांटने और देश को लूटने का काम किया है| पीएम ने कहा कि गांधी परिवार चार पीढ़ियों से मलाई खाई है| उन्होंने कहा, करोड़ो की हेराफेरी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर हैं, पिछली सरकार ने ये फाइल बंद कर दी थी लेकिन मैं देखता हूं कि दोनों कैसे बचते हैं|
सोने का चम्मच नहीं– मोदी ने इस दौरान हमेशा की तरह सोने की चम्मच वाले बात कही| मोदी ने कहा की मैं सोने की चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ हूँ क्योकि मुझे सेवा करना है और उन्हें मलाई खानी है|
आपको बता दे की राजस्थान में सात दिसम्बर को मतदान होने है और परिणाम 11 को आयेगे|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2G0mejR
No comments:
Post a Comment