
लांस नायक नजीर अहमद वाणी को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च शांतिकाल वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से सम्मानित किया गया है। गुरुवार को इसकी घोषणा की गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, वाणी की पत्नी महजबीन को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
पिछले साल 25 नवंबर को लांस नायक वाणी कश्मीर घाटी के बटगुंड के समीप हीरापुर गांव में छह आतंकवादियों के खिलाफ आतंक-रोधी अभियान में शामिल थे।
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले के चेकी अश्मुजी के निवासी वाणी के अलावा उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे अतहर (20) और शाइद (18) हैं।
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2S8JdxY
No comments:
Post a Comment