Friday, January 25, 2019

मोदी सरकार के पूर्ण बजट के विरोध में कांग्रेस, यह है वजह

मोदी सरकार के कथित प्रस्ताव पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि सरकार का कार्यकाल जब वित्त विर्ष 2019-20 के आरंभ होने से 56 दिनों के भीतर समाप्त हो रहा है तो फिर सरकार कैसे 365 दिनों का बजट पेश कर सकती है।


advertisement:


कांग्रेस ने मोदी सरकार को लेखानुदान की जगह पूर्ण बजट पेश की सूरत में संसद के भीतर और बाहर भारी विरोध-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। पार्टी ने गुरुवार को कहा कि इससे संवैधानिक औचित्य और संसदीय परंपरा का उल्लंघन होगा।

तिवारी ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, “अगर राजग-भाजपा सरकार पूर्ण बजट पेश करेगी तो वह सात दशकों से चली आ रही संसदीय परंपराओं और मानकों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन होगा।



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2S9zVBG

No comments:

Post a Comment