कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों में यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कांग्रेस को गठबंधन में शामिल नहीं किया।
सपा और बसपा द्वारा गठबंधन की घोषणा करने के एक दिन बाद कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी का गठबंधन का हिस्सा नहीं बनना एक तरह से अप्रत्यक्ष बेहतरीन बात है क्योंकि इससे उसे राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का अवसर मिला है। अब हम सभी सीटों पर लड़ रहे हैं।
हम पूरी तरह से तैयार हैं और हम सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि सपा और बसपा मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे दोनों पार्टियां 37-37 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, गठबंधन ने अमेठी और रायबरेली सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला लिया है, जबकि सपा-बसपा ने बाकि सीटें अन्यों के लिए छोड़ दी हैं। अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व राय बरेली संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र हैं।
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2spkOFL
No comments:
Post a Comment