नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावो से पहले नेताओ में सियासी बयानबाजी का सिलसिला जारी है| सीएम योगी ने बीते दिन कहा था की अखिलेश दस सीट पर भी नाक रगड़कर गठबंधन करते उन्हें ज्यादा सीट मिल गई| अब इस बात का पलटवार करते हुए सोमवार को अखिलेश यादव ने कहा की हम नाक क्यों रगड़े, नाक तो उन्हें राग्द्नी पड़ेगी जिनकी सरकार जा रही है| जो अब कुछ दिनों के मेहमान है| आपको बता दे की योगी ने सपा-बसपा गठबंधन पर तंज कसा था|
ये बोले सपा अध्यक्ष– राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे अखिलेश ने योगी के बयान पर कहा, ‘’हम नाक क्यों रगड़ें, जिनकी सरकार जा रही है वो नाक रगड़ें| हम समाजवादी अपनी भाषा नहीं बदलेंगे|’’ एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘’मैं मुख्यमंत्री की भाषा पर बस इतना बोल सकता हूं कि उन्होंने बहुत अच्छा बोला, अभी ढाई-तीन महीने में देखिए और क्या-क्या निकलेगा| उसका भी इंतजार रहेगा|’’
आपको बता दे की सीएम योगी ने एक चैनल से बात करते हुए कहा था की अखिलेश की पार्टी का हाल बहुत बुरा है और अगर उन्हें केवल दस सीटें भी मायावती देती तो अखिलेश गठबंधन करते वो भी नाक रगड़ते हुए|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2FpsH6I
No comments:
Post a Comment