बेंगलूर: आगामी लोकसभा चुनावो से पहले कांग्रेस गठबंधन की तलाश में है लेकिन उसके सहयोगी दलों की उससे शिकायत भी बहुत है| कर्णाटक में कांग्रेस से गठ्बंधित दल जेडीएस उसके इस रवैये से नाराज है| मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है की अगर मोदी को हराना है तो एकजुट होना पड़ेगा और कांग्रेस हमारे साथ थर्ड क्लास नागरिको जैसा व्यवहार ना करें| आपको बता दे की कर्णाटक में अब कांग्रेस और जेडीएस के बीच सबकुछ ठीक नहीं है|
साथ में लड़ें कांग्रेस-जेडीएस– प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम सुझाते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि बीजेपी-विरोधी दलों में हालांकि गांधी के नाम को लेकर अभी तक सहमति नहीं है| कर्नाटक में अपनी सरकार के सात महीने पूरे होने पर जेडीएस नेता ने सरकार के भीतर मतभेद के आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह इस ‘कड़वाहट’ से आसानी से पार पा लेंगे| सीट बंटवारे पर बातचीत असफल रहने पर क्या जेडीएस अकेले दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी, यह पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारी समझ से हम दोनों (कांग्रेस और जेडीएस) को लोकसभा चुनाव साथ लड़ना चाहिए| ऐसा इसलिए कि यहां (कर्नाटक में) सरकार बनाने का कारण बीजेपी को सत्ता में आने से रोकना और देश में माहौल को बेहतर बनाना था|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Fxg0Wx
No comments:
Post a Comment