Monday, January 14, 2019

इन घरेलू उपायों को अपनाकर बढ़ा सकते हैं आंखों की रोशनी


वर्तमान तकनीक के युग में हम इलेक्ट्रोनिक साधनों पर ही बहुत ज्यादा निर्भर होने लगे है।मसलन कंप्यूटर,मोबाइल फोन.टेलीविजन आदि,इन सब उपकरणों से हमें बहुत ज्यादा फायदा तो होता ही है लेकिन ये हमारी आंखों को कमजोर करने का भी काम करते है।आज छोटी उम्र के बच्चों को भी आंखो के लिये चश्मा लगाना पड़ रहा है।ऐसे में कुछ घरेलु उपायों द्वारा हम अपनी आंखों की रोशनी को अवश्य बढा सकते है।आइये जानते है कि आंखों की रोशनी बढाने के लिये कौनसेतरीके अपनाएं-


advertisement:


आंवले के पानी से आंख धोने से या गुलाब जल डालने से आंखे स्वस्थ रहती है।

आंखो के हर तरह के रोग जैसे पानी का गिरना, आंखे आना, आंखो की दुर्बलता आदि होने पर रात को 7-8 बादाम भिगोकर सुबह पीसकर पानी में मिलाकर पीए।

कनपटी पर गाय का घी की हल्के हाथ से रोजाना मसाज करने से आंखो की रोशनी बढ़ती है।

एक चम्मच सौंफ दो बादाम और आधा चम्मच मिश्री पीस लें इसे रोजाना रात को सोने से पहले एक गिलास दूध के साथ लें

जीरे और मिश्री को बराबर मात्रा में पीस लें इसे रोजाना एक चम्मच घी के साथ खाएं।

पैर के तलवों पर सरसों के तेल की मालिश करके सोएं। सुबह के समय नंगे पैर हरी घास पर चलें व नियमित रूप से अनुलोम-विलोम प्राणायाम करें।



from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2RKukli

No comments:

Post a Comment