Thursday, January 31, 2019

निखरी और खूबसूरत गर्दन के लिए अपनाएं यह उपाय

आजकल हर कोई सुंदर स्किन चाहता हैं, चाहे चेहरा हो या फिर गर्दन। सभी को गोरी स्किन चाहिए। हम खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे पर तो बहुत कुछ लगाते है लेकिन अपनी गर्दन को अक्सर भूल जाते हैं।


advertisement:


जबकि सुंदर दिखने के लिए चेहरे के साथ साथ गर्दन का रंग भी साफ़ और निखरा हुआ होना चाहिए। लेकिन कई बार गर्दन चेहरे की तुलना में बहुत काली होती है जिसका प्रभाव हमारी खूबसूरती पर पड़ता है। चलिए आज हम आपको ऐसा टिप्स बताते है, जिससे आजमाकर आप गर्दन को गोरा बना सकते हैं।

ये हैं आवश्यक सामग्री: दो चम्मच कॉफी पाउडर, एक चम्मच चीनी, 1/4 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा, एक चम्मच नींबू का रस, एक चम्मच ओलिव ऑयल, एक चम्मच गुलाब जल।

ऐसे लीजिए यूज: चलिए आपको बताते हैं गर्दन को कैसे गोरा करें। आईये जानिए…आप सबसे पहले एक कटोरी में कॉफी पाउडर, चीनी, बेकिंग सोडा मिला लीजिए। अब इसमें नींबू का रस, ओलिव ऑयल तथा गुलाब जल डालकर अच्छे से मिलकार मिक्स कर लीजिए।

अब इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर लगाना चाहिए और थोड़ी से हलके हाथो से अपनी गर्दन की मसाज कीजिए। इससे आपकी गर्दन पर मौजूद डेड त्वचा निकल जाएगी। इसके सूखने पर गर्दन धो लीजिए। सप्ताह में 2 या 3 बार इसका उपयोग करने से आपकी गर्दन साफ़ और गोरी हो जाएगी।



from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2TmQ3xa

No comments:

Post a Comment