Sunday, January 13, 2019

सब्जियों के बने फेस पैक से निखार सकते हैं आप अपनी खूबसूरती

भागदौड़ भरी जिंदगी में हमें बहुत सी स्किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सन डैमेज, प्रदूषित हवा आदि की वजह से स्किन का नेचुरल निखार खो जाता है। इसलिए आज हम आपको सब्जियों के बने कुछ ऐसे फेस पैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका उपयोग कर आप निखरती त्वचा पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन फेस पैक्स के बारे में:


advertisement:


पोटैटो फेस पैक: एक आलू काटकर उसे अच्छे से मैश कर लें। इस पेस्‍ट में 2 टीस्‍पून दही को मिलाएं और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट के बाद हल्‍के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार इस पैक का उपयोग करने से आपकी स्किन में निखार आने लगेगा।

गाजर फेस पैक: दो चम्‍मच गाजर के जूस में एक टेबलस्‍पून शहद मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। 10 से 15 मिनट के बाद हल्‍के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इस फेस पैक को सप्‍ताह में एक बार उपयोग में लें।

चुकंदर फेस पैक: चुकंदर को काटकर मैश कर लें। अब इसमें 2 चम्‍मच ऑलिव ऑयल मिलाएं।इसे चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक इसे लगा रहने दें। हल्‍के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। महीने में 3 बार इस फेस पैक का प्रयोग करने से आपकी स्किन में निखार आने लगेगा।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2skCm62

No comments:

Post a Comment