Monday, January 14, 2019

जीभ का रंग देखकर बीमारी का पता लगाते हैं डॉक्टर, जानिए कैसे

हमारे शरीर में जीभ का बहुत ही अहम रोल हैं जीभ के कारण ही हम बोल सकते हैं, और दुनिया भर के व्यंजन का स्वाद भी ले सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉक्टर जीभ से कैसे झट से बीमारी का पता लगा लेते है।


advertisement:


गुलाबी जीभ:-

अगर आपकी जीभ गुलाबी हैं तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि गुलाबी जीभ आपके स्वस्थ होने की निशानी है।

सफेद जीभ:-

अगर आपकी जीभ सफेद है या जीभ पर सफेद धब्बे दिखाई दे रहे है। तो आप फंगल इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं, और साथ ही आपको पेट सी जुडी समस्या भी हो सकती है।

पीली जीभ:-

पीली जीभ बताती हैं कि आपके खून में आयरन की कमी की ओर इशारा करती है। और आपको जल्द थकावट जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ता है।

गहरी लाल जीभ:-

गहरी लाल जीभ आपके शरीर में पोषक तत्वों जैसे आयरन व विटामिन बी की कमी की ओर इशारा करता है।



from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2FxtW2L

No comments:

Post a Comment