Wednesday, February 27, 2019

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (27/02/2019)

प्रमुख समाचार (27/02/2019)

सुषमा स्वराज ने चीन के विदेश मंत्री के साथ उठाया पुलवामा आतंकी हमले का मुद्दा


advertisement:


विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज चीन के वुज़ेन में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ द्विपक्षीय बातचीत में पुलवामा आतंकी हमले का मुद्दा उठाया।

आतंकी गतिविधियों को सहायता और समर्थन देने वालों पर की जानी चाहिए कड़ी कानूनी कार्रवाई

भारत, रूस और चीन ने आतंकवाद का कड़ा विरोध करते हए कहा है कि आतंकी गुटों को मदद नहीं दी जानी चाहिए और न ही उनका राजनीतिक उद्देश्‍यों के लिए इस्‍तेमाल होना चाहिए। इन देशों ने कहा है कि आतंकी गतिविधियों का समर्थन और सहायता देने वालों को दोषी मानकर उन पर कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। रूस, भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में तीनों देशों ने हर प्रकार के आतंकवाद की कड़ी निन्‍दा की । 

ऊर्जा से भरपूर आज के युवा अनेक क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि युवाओं को नये भारत के निर्माण में मुख्‍य भूमिका निभानी चाहिए। नई दिल्‍ली में आज राष्‍ट्रीय युवा संसद समारोह पुरस्‍कार प्रदान करते हुए श्री मोदी ने कहा कि ऊर्जा से भरपूर आज के युवा अनेक क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं। 

जमीन से हवा में मार करने वाले दो क्विक रिच मिसाइल का परीक्षण

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने ज़मीन से हवा में मार करने वाली क्विक रिएक्शन मिसाइल का ओडिशा तट के आईटीआर चांदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। दोनों मिसाइलों का परीक्षण विभिन्न ऊंचाइयों और स्थितियों के लिए किया गया। परीक्षण में मजबूत नियंत्रण, वायु गति विज्ञान, प्रेरक शक्ति, ढांचागत प्रदर्शन और उच्च युद्ध क्षमताओं को दिखाया गया है।

योग में प्रशिक्षण के लिए मानक

आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ ‘योग में प्रशिक्षण के लिए मानक’ पर विश्व स्वास्थ्य संगठन दस्तावेज की समीक्षा के लिए 26 से 28 फरवरी तक नई दिल्ली में तीन दिवसीय कार्य समूह की बैठक का संयुक्त आयोजन कर रहे हैं। बैठक का समन्वय मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) कर रहा है।

RBI ने तीन और बैंकों को पीसीए फ्रेमवर्क से किया बाहर

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने दो और सरकारी बैंकों को ‘कमजोर बैंक’ निगरानी सूची बाहर करते हुए कर्ज बांटने पर लगी रोक को खत्म कर दिया है। ये बैंक इलाहाबाद बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक है। धनलक्ष्मी बैंक को भी पीसीए फ्रेमवर्क से बाहर निकाल दिया गया है।

अमेजन के बोर्ड में डायरेक्टर बनीं इंद्रा नूई

अमेजन ने बोर्ड मेंबर में पेप्सीको की पूर्व सीईओ इंद्रा नूई को शामिल किया है। वे अमेजन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की ऑडिट कमेटी में रहेंगी। नूई ने पिछले साल अक्टूबर में पेप्सीको के सीईओ पद से इस्तीफा दिया था।

लता मंगेशकर देंगी भारतीय सेना की मदद के लिए 1 करोड़ रुपये

लता मंगेशकर ने अपने पिता की पुण्यतिथि पर भारतीय सेना के जवानों को 1 करोड़ रुपये देने की बात कही है।

पंजाबी फिल्म डाका में नजर आएंगी ज़रीन

अभिनेत्री जरीन खान आगामी पंजाबी फिल्म ‘डाका’ में नजर आने वाली हैं। विभिन्न फिल्म उद्योगों में काम करने के बारे में जरीन ने कहा, “पहले भी मैंने पंजाबी फिल्म में काम किया है। मैं समझ नहीं पाती कि लोग यह क्यों पूछते हैं, ‘तुम एक बॉलीवुड अभिनेत्री हो फिर एक पंजाबी फिल्म में कैसे काम कर रही हो।

आचार संहिता के उल्लंघन के बाद जयसूर्या पर लगा दो साल का प्रतिबंध

आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिएश्री लंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है। जयसूर्या ने स्वीकार किया था कि उन्होंने सबूतों से छेड़छाड़ करके जांच में बाधा पहुंचाई थी। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) संहिता के दो अनुच्छेदों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। आईसीसी ने कहा, ‘ उन्होंने दो साल का प्रतिबंध भी स्वीकार कर लिया है।’



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2T1sDkE

No comments:

Post a Comment