प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि युवाओं को नये भारत के निर्माण में मुख्य भूमिका निभानी चाहिए। नई दिल्ली में आज राष्ट्रीय युवा संसद समारोह पुरस्कार प्रदान करते हुए श्री मोदी ने कहा कि ऊर्जा से भरपूर आज के युवा अनेक क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं।
आज का युवा मल्टी टॉस्किंग के लिए पहले से ही तैयार है। और इसलिए कई काम एक साथ करता है। वो एंबीशन से भरा हुआ है क्योंकि वो बहुत तेजी से आगे बढ़ना चाहता है। और यही तो न्यू इंडिया का आधार है। जो हमारी सरकार ने देश के युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया है। हमारा यह स्पष्ट मानना है कि युवाओं को अवसर मिलने चाहिए।
PM मोदी ने कहा कि भारत को नई उंचाईयों तक ले जाने के लिए हर देशवासी को कार्य करना होगा। प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं से आग्रह किया कि समाज की बेहतरी के लिए उन्नत संचार कौशल विकसित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रेरक मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय युवा संसद समारोह से आपसी चर्चा की बेहतर प्रक्रिया विकसित होगी।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NyGZmx
No comments:
Post a Comment