Wednesday, February 27, 2019

आसान घरेलू उपाय देंगे पैराें के छालों से छुटकारा

कभी कभी नए टाइट जुटे पहनने से पैराें में छालों की गंभीर समस्या हो जाती है, जिसका दर्द कुछ लाेगाें के लिए अत्यधिक असहनीय हाे जाता है। और चलने फिरने में बहुत अधिक दिक्क्त होती है। आपको यह पता होना चाहिए कि यह छाले अक्सर तब होते हैं जब त्वचा रगड़, धूप और धूल-मिट्टी का पूरी तरह सामना करती है। अगर आप भी पैरों के छालों की गंभीर समस्या से परेशान है तो आज हम आपको बताते है कुछ आसान घरेलू उपाय जिनसे आप भी इस गंभीर समस्या से छुटकारा पा सकते है ….


advertisement:


एंटीसेप्टिक क्रीम – छालाें की ऊपरी परत की त्वचा को पूरी तरह निकाले बिना इस पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं।

सेब का सिरका – सेब का सिरका अत्यधिक शक्तिशाली एंटीबैक्टीरियल तथा एंटीफंगल घटक होता है। इसलिए सेब से बने सिरके को शुद्ध अरंडी के तेल में बहुत ही अच्छी तरह मिलाकर पैराें पर लगाएं। इससे छालों में बहुत आराम मिलेगा।

गर्म पानी – छालों काे दिन में एक बार तकरीबन 15 मिनट के लिए गर्म पानी में डुबोकर रखें। ऐसा करने पर छालाें से धीरे-धीरे द्रव्य बाहर निकलेगा और ये बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे।

एलोवेरा – दिन में 2-3 बार छालाें पर एलोवेरा का गूदा अवश्य लगाएं, इससे छाले भी ठीक हाेंगे और स्किन पर किसी तरह का दाग भी नहीं रहेगा।

बर्फ – छालों में खून आने पर बर्फ का प्रयोग जरूर करें। ये रक्त के थक्के को जमाएगा और खून के तुरंत रोकने में बहुत मदद करेगा।



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2XsHcfB

No comments:

Post a Comment