बच्चे बेहद ही मासूम होते हैं और यही कारण है कि बच्चों में माता-पिता की जान बसती है। अभिभावक बच्चे की छोटी से छोटी खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। पर अक्सर देखने में आता है कि माता-पिता का यही प्यार बच्चे को जिद्दी बना देता है। बाद में ऐसे बच्चों को संभालपान काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आपको भी लगता है कि आपका बच्चा जिद्दी बन रहा है तो उसके लिए कुछ उपाय अपनाने बेहद आवश्यक है-
चूंकि आजकल अधिकतर घरों में एक ही बच्चा होता है, इसलिए उसका विशेष ध्यान रखते हैं। इकलौते होने के कारण बच्चो में बहुत से गुणों का समावेश नहीं होता। जैसे ऐसे बच्चे जल्दी से अपनी चीजें शेयर नहीं करते। इसलिए बच्चे को खेल-खेल में शेयरिंग और केयरिंग सिखाना जरूरी है।
माता-पिता बच्चों को हर तरह की सुविधाएं, कीमती खिलौने, मोबाइल व गेम्स आदि तो दे देते हैं लेकिन उनके पास बच्चे के लिए समय नहीं होता। लेकिन बच्चे के साथ बाॅन्डिंग बनाने के लिए उन्हें समय दें। चाहें तो बच्चों के साथ खेलें, उसके साथ उसकी किताबों व कपड़ों की आलमारी साफ करे। सोते समय अच्छी कहानियां सुनाएं। उसे बाहर खेलने भेजें ताकि उसका सोशल दायरा बढ़े और वह अपनी बातें शेयर कर सके।
भूलकर भी बच्चे की हर डिमांड को पूरा न करें। ऐसा करने से वह बेहद जिद्दी बन जाते हैं और उसे पैसों की कीमत समझ नहीं आती है। जरूरी है कि आप बच्चे को जो है उसी में अडजस्ट करना सिखाएं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2XqdEiN
No comments:
Post a Comment