Wednesday, February 27, 2019

योग में प्रशिक्षण के लिए मानक

आयुष मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन-डब्ल्यूएचओ ‘योग में प्रशिक्षण के लिए मानक’ पर विश्व स्वास्थ्य संगठन दस्तावेज की समीक्षा के लिए 26 से 28 फरवरी तक नई दिल्ली में तीन दिवसीय कार्य समूह की बैठक का संयुक्त आयोजन कर रहे हैं। बैठक का समन्वय मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) कर रहा है।


advertisement:


परम्परागत और पूरक चिकित्सा पद्धति की गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभाव को मजबूत बनाने के लिए अपनी वैश्विक रणनीतिक हिस्से के रूप में विश्व स्वास्थ्य संगठन योग में प्रशिक्षण के लिए मानक दस्तावेज तैयार कर रहा है। इस मानक दस्तावेज को विश्व स्वास्थ्य संगठन और आयुष मंत्रालय के बीच हुए परियोजना सहयोग समझौते में शामिल किया गया है। यह समझौता 2014-2023 की अवधि में डब्ल्यूएचओ की रणनीति के अंतर्गत परम्परागत और पूरक चिकित्सा पद्धति में सहयोग के लिये किया गया था।

प्रारूप दस्तावेज के रूप की समीक्षा योग के 16 विशेषज्ञ करेंगे। 16 विशेषज्ञों में 11 अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ हैं, जो अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ब्राजील, सऊदी अरब, श्रीलंका, थाइलैंड, जापान, ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया के हैं। तीन दिन की बैठक में चार सत्र आयोजित किए जाएंगे। सभी तकनीकी सत्रों का समन्वय डब्ल्यूएचओ सचिवालय के विशेषज्ञ करेंगे।



from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2T0Aa3t

No comments:

Post a Comment