Thursday, February 28, 2019

महिला को अपनी बिल्ली लगती थी ‘भद्दी’, तो सुंदर बनाने के लिए करा डाली ‘प्लास्टिक सर्जरी’!!

जैसा ही हम सभी जानते है कि दुनिया में खूबसूरत दिखने के लिए चीन और कोरिया के लोग प्लास्टिक सर्जरी तक करवा लेते हैं ताकि वह दिखने में बिल्कुल डॉल लगे. लेकिन क्या आपने कभी बिल्ली की प्लास्टिक सर्जरी होते हुए सुनी है, शायद नहीं. मगर चीन में एक महिला ने अपनी बिल्ली को खूबसूरत बनाने के लिए उसकी 1 लाख रूपए की प्लास्टिक सर्जरी करवा डाली, जिसके बाद लोग उसे गालियां दे रहे हैं.

महिला ने बिल्ली की करा डाली प्लास्टिक सर्जरी


advertisement:


दरअसल चीन की एक महिला के अपनी बिल्ली खूबसूरत नहीं दिखती थी. उसे ब्यूटीफुल बनाने के लिए उसने पहले उसकी आंखों की सर्जरी कराई, जिससे उसकी आंखें इंसानों की तरह दिखें. इसके बाद उसने उसके चेहरे की भी प्लास्टिक सर्जरी कराई. इस सर्जरी की वजह से बिल्ली की आंखें सूज गईं और लाल हो गईं. चैनल ने बिल्ली की फोटो भी जारी की है, जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि बिल्ली की आंखों के ऊपर टांके लगे हैं और सूजन है.

पड़ रही हैं गालियां

सोशल मीडिया पर महिला को लोग जमकर गालियां दे रहे हैं. महिला की इस करामात पर लोग उसे सनकी भी बता रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि जानवरों के साथ ऐसा करना अत्याचार के दायरे में आता है. यह बिल्कुल जरूरी नहीं था.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ECBv7I

No comments:

Post a Comment