Monday, March 11, 2019

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (11/03/2019)

प्रमुख समाचार (11/03/2019)

PM नरेन्‍द्र मोदी और शेख हसीना ने परियोजनाओं का संयुक्‍त रूप से किया उद्घाटन


advertisement:


PM नरेन्‍द्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सड़क यातायात, स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा सहित विभिन्‍न क्षेत्रों की चार परियोजनाओं का संयुक्‍त रूप से उद्घाटन किया। मोदी ने कहा – इन परियोजनाओं से दोनों देशों के लोगों के जीवन में सुधार आएगा।

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किए पदम् पुरस्‍कार

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा मलयालम अभिनेता मोहनलाल, दक्षिण अफ्रीका के राजनेता प्रवीण गोर्धन, सिस्‍को के पूर्व प्रमुख जॉन चैंबर्स, सांसद हुकुमदेव नारायण यादव, करिया मुंडा और सुखदेव सिंह ढींढसा तथा दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैय्यर को पदम भूषण से अलंकृत किया गया है।

अतिथि शिक्षकों ने नियमित किये जाने की मांग को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

दिल्‍ली सरकार के स्‍कूलों के अतिथि शिक्षकों ने नियमित किये जाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने में रखा। कुछ दिन पहले कई अतिथि शिक्षकों ने उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था।

पिछले वर्ष कैराना उपचुनाव भी रमजान के महीने में ही हुआ था: रविशंकर

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि इस चुनाव के दौरान होली और चैत्र नवरात्र के त्यौहार भी आ रहे हैं, लेकिन सवाल केवल रमजान को लेकर उठाये जा रहे हैं।ये सब इस तरह के सवाल उठाने वालों की हताशा को दर्शाता है। उन लोगों को याद होना चाहिए कि पिछले वर्ष कैराना उपचुनाव भी रमजान के महीने में ही हुआ था.

आयुष्मान भारत: मात्र 170 दिनों में 15 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिला लाभ

आयुष्मान भारत योजना शुरू होने के मात्र 170 दिनों में 15 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिला इस योजना का लाभ और अब तक 2.40 करोड़ से अधिक ई-कार्ड्स का वितरण हो चुका है।

नौकरी बदलने पर PF अमाउंट ट्रांसफर करने की आवश्यकता नहीं होगी

PF अमाउंट को नई कंपनी में ट्रांसफर करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। लेकिन अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से बड़ी सुविधा देने की तैयारी हो रही है अब अगले वित्त वर्ष से नौकरी बदलने पर PF अमाउंट ट्रांसफर करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह प्रक्रिया अपने आप हो जाएगी।

विदेश सचिव विजय गोखले तीन दिन की अमरीका यात्रा पर

विदेश सचिव विजय गोखले आज से तीन दिन की अमरीका यात्रा पर हैं। यात्रा के दौरान गोखले अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और ट्रम्‍प प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। गोखले प्रमुख विदेश नीति और सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

किम जोंग उन से दोबारा मिलने को तैयार हैं ट्रम्प

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प परमाणु हथियार समाप्‍त करने के संबंध में बातचीत के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से दोबारा मिलने को तैयार हैं। अमरीका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्‍टन ने कहा है कि किम के साथ बैठक से राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प के चले जाने का अर्थ यह नहीं है कि बातचीत विफल हो गई।

विवेक ओबरॉय घायल हुए प्रधानमंत्री की बायोपिक की शूटिंग के दौरान

विवेक उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में की खूबसूरत हर्षिल वैली में शूटिंग पीएम मोदी की बायोपिक की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। विवेक एक सीन का शूट कर रहे थे जिसमें वे नंगे पांव बर्फ पर गंगा घाट के पास चल रहे थे कि तभी इस दौरान पेड़ से टूटी नुकीली टहनी चुभने से उनके पैर में घाव हो गया। वे फिल्म में पीएम मोदी की भूमिका निभा रहे हैं।

बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ काम नहीं करेंगी आलिया भट्ट

बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली अपनी अपकमिंग फिल्म ‘RRR’ के लिए एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। फिल्म में तीन एक्ट्रेस को कास्ट करना है। राजामौली आलिया भट्ट को कास्ट करने की योजना बना रहे थे। उन्होंने इसके लिए आलिया को भारी भरकम फीस देने की भी बात कही थी। लेकिन आलिया के कई फिल्म प्रोजेक्ट में बिजी होने के कारण वे इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2F3N87S

No comments:

Post a Comment