Wednesday, March 13, 2019

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (13/03/2019)

प्रमुख समाचार (13/03/2019)

मतदाता के रूप में शीघ्र करा लें अपना पंजीकरण: नरेंद्र मोदी


advertisement:


पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से आह्वान किया है कि वे मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण शीघ्र करा लें। उन्‍होंने लोगों से अपने परिवार, मित्रों और सहयोगियों को मतदान करने के लिए प्रोत्‍साहित करने की अपील की है।

वैश्विक आतंकवादी ठहराये जाने के योग्‍य है जैश-ए-मोहम्‍मद सरगना मसूद अजहर

अमेरिका का कहना है कि पाकिस्‍तान में जैश-ए-मोहम्‍मद सरगना मसूद अजहर पूर्ण रूप से वैश्विक आतंकवादी ठहराये जाने के योग्‍य है। अमरीका और भारत आतंकवाद को रोकने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।

बिहार के एक सौ दो नेताओं के लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक

निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च की जानकारी नहीं देने के कारण बिहार के एक सौ दो नेताओं के लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। इनमें से अधिकांश निर्दलीय और राज्‍य की पंजीकृत पार्टियों के उम्‍मीदवार हैं। बिहार के मुख्‍य चुनाव अधिकारी एच.आर. श्रीनिवास ने कहा कि चुनाव खर्च की जानकारी देना सभी उम्‍मीदवारों के लिए अनिवार्य है।

भारत को ज्ञान केन्द्रित और प्रौद्योगिकी आधारित भूमिका की आवश्‍कयता

उप-राष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में अहम भूमिका निभाने के लिए भारत को ज्ञान केन्द्रित और प्रौद्योगिकी आधारित भूमिका की आवश्‍कयता है। चेन्‍नई में एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के एक समारोह में श्री नायडू ने कहा कि भारत को नवाचार संस्‍कृति और टेक्‍नॉलोजी से जुड़े उद्यमों को बढ़ावा देना चाहिए जिससे देश, विश्‍व में उपलब्‍ध अवसरों का भागीदार बन सके।

मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने के लिए पीएम मोदी ने किया अनुरोध

मतदान राष्‍ट्र के विकास में योगदान की इच्‍छा को प्रकट करता है। इसके माध्‍यम से देश के लोग आपस में जुड़ते हैं और अपनी आकांक्षाएं पूरी करते हैं। प्रधानमंत्री ने राजनीतिक कार्यकर्ता, व्‍यापारी, खिलाड़ी, फिल्‍मकार, मीडिया और सुबह सैर करने वाले लोगो से अनुरोध किया है कि वे मतदाताओं में जागरूकता पैदा करें।

निर्वाचन आयोग से मिला BJP का प्रतिनिधि मण्‍डल

BJP का एक प्रतिनिधि मण्‍डल आज निर्वाचन आयोग से मिला। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी ने आयोग से लोकसभा चुनाव के दौरान राज्‍य में केन्‍द्रीय पर्यवेक्षक तैनात करने को कहा है। उन्होंने यह भी मांग की – बंगाल को सुपर सें‍सिटिव डिक्‍लेयर किया जाये। सारे बूथ पर सैंट्रल फोर्सिज़ का डिपलॉयमेंट किया जाये।

उच्चतम स्तर पर पहुंची महंगाई दर

महंगाई दर में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली और यह अपने पिछले तीन माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है । साथ ही औद्योगिक उत्पादन दर में कमी देखने हो गई। खुदरा महंगाई बढ़कर 2.57 फीसदी पर पहुंच गई। जनवरी में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर घटकर 1.7 प्रतिशत पर हो गई थी।

बोइंग 737-मैक्‍स विमानों के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी

सरकार ने आज दोपहर बाद से बोइंग 737-मैक्‍स विमानों के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। इथोपिया में ऐसे विमान दुर्घटना की वजह से यह कार्रवाई की गई है। इस दुर्घटना में एक सौ 57 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार भारतीय भी थे। पिछले पांच महीनों से भी कम समय में 737 मैक्‍स विमान की यह दूसरी दुर्घटना है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि आज शाम चार बजे से किसी भी बोइंग 737-मैक्‍स विमान को भारत में प्रवेश करने या भारतीय आकाश के रास्‍ते आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सारा ने ठुकराई विकी कौशल की फिल्म

सारा अली खान ने कार्तिक आर्यन के साथ अ फिल्म ‘लव आज कल 2’ के लिए विकी कौशल की शहीद उधम सिंह पर बन रही बायॉपिक ठुकरा दी है।फिल्म ‘सिंबा’ में सारा ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से वह केवल दर्शकों की ही नहीं बल्कि फिल्म निर्देशकों की भी चहेती बन चुकी हैं। सारा को विकी कौशल स्टारर शहीद उधम सिंह की बायॉपिक के लिए भी सम्पर्क किया गया था। लेकिन कार्तिक आर्यन के साथ अपनी फिल्म ‘लव आज कल 2’ के लिए उन्होंने उस फिल्म को करने से इनकार कर दिया।

BCCI ने बहरुपिये व्यक्ति को लेकर जारी की चेतावनी

बीसीसीआई ने एक बहरुपिये के खिलाफ चेतावनी जारी की है, जो बीसीसीआई प्रतिनिधि बनकर स्टेडियम में विज्ञापन की जगह का प्रस्ताव रख रहा है। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी।बीसीसीआई ने कहा है, ‘बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है, जिसमें बोर्ड का प्रतिनिधि बता रहे एक शख्स के बारे में बताया गया है जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही सीरीज में स्टेडियम में विज्ञापन की जगह का प्रस्ताव रख रहा है।’



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2T4GXUG

No comments:

Post a Comment