
छोटे बच्चे बेहद मासूम होते हैं और कभी भी जिद करने लगते हैं। लेकिन अगर सबके सामने बच्चा जिद करने लगे या चिल्लाने लगे तो इससे अभिभावकों को शर्मिन्दगी उठानी पड़ती है। कई बार तो माता-पिता गुस्से में बच्चे को डांट देते हैं या उस पर हाथ उठा देते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप बच्चों को आसानी से मना सकते हैं-
बच्चों की हर जिद पूरी करने की बजाय बेहतर है कि उसका ध्यान कहीं और लगाया जाए। अगर बच्चा कहीं और बिजी हो जाएगा तो यकीनन वह उस बात को भूल जाएगा, जिसके कारण वह जिद कर रहा है।
बच्चा हमेशा किसी कारण से ही जिद करेगा या रोएगा, इसीलिए उन्हें डांटने की बजाय समझें कि आखिर वो कहना का क्या चाह रहा है। ऐसे में आप उनकी जिद करने की वजह को समझ पाएंगे और बच्चे को समझाना आपके लिए आसान हो जाएगा।
कभी भी बच्चे को गलत प्राॅमिस न करें। जब आप बच्चे से झूठे वादे करें तो बाद में वह आपसे उन्हें पूरे करने की जिद करेगा। इसलिए ऐसा कुछ न करें। बच्चे जिद करें तब आप जिद ना करें। इससे सिचुएशन बेहतर नहीं बल्कि खराब ही होगा। आप उन्हें बहस करेंगे या फिर उन्हें समझे बगैर ही उनपर हावी होने की कोशिश करेंगे तो वो और भी जिद्दी बरताव करेंगे
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2UytOFc
No comments:
Post a Comment