बॉलीवुड के भाईजान अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ को लेकर इन दिनों सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं| फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है| इस फिल्म के अलावा सलमान खान साल 2003 में आई हिट फिल्म ‘तेरे नाम’ के सीक्वल में भी नज़र आ सकते हैं| जी हां, खबरों के अनुसार सतीश कौशिक ने हाल ही में फिल्म तेरे नाम 2 की स्क्रिप्ट को लिखा है|
सतीश कौशिक ने कहा कि ‘तेरे नाम 2 एक बिल्कुल नई कहानी है और यह किसी भी एंगल से पहले हिस्से का विस्तार नहीं है. यह उत्तर भारत के बैकड्रॉप में एक गैंगस्टर की कहानी है’|
बता दें, फिल्म के पहले भाग में सलमान खान के साथ भूमिका चावला मुख्य किरदार में थी| इस जोड़ी को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया था|
तेरे नाम 2 में सलमान की क्या भूमिका रहेगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है और न ही फिल्म के लीड एक्टर को लेकर कोई रिपोर्ट्स दी गई है|
सलमान खान फिलहाल आगामी फिल्म भारत में व्यस्त है| यह फिल्म सिनेमाघरों में जून में ईद पर रिलीज होगी|
from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2UV6d5B
No comments:
Post a Comment