Tuesday, April 23, 2019

बनने जा रही है फिल्म ‘तेरे नाम 2’, क्या फिर राधे बनेंगे सलमान खान?

बॉलीवुड के भाईजान अपनी आगामी फिल्म ‘भारत’ को लेकर इन दिनों सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं| फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है| इस फिल्म के अलावा सलमान खान साल 2003 में आई हिट फिल्म ‘तेरे नाम’ के सीक्वल में भी नज़र आ सकते हैं| जी हां, खबरों के अनुसार सतीश कौशिक ने हाल ही में फिल्म तेरे नाम 2 की स्क्र‍िप्ट को लिखा है|

सतीश कौशिक ने कहा कि ‘तेरे नाम 2 एक बिल्कुल नई कहानी है और यह किसी भी एंगल से पहले हिस्से का विस्तार नहीं है. यह उत्तर भारत के बैकड्रॉप में एक गैंगस्टर की कहानी है’|

बता दें, फिल्म के पहले भाग में सलमान खान के साथ भूमिका चावला मुख्य किरदार में थी| इस जोड़ी को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया था|

तेरे नाम 2 में सलमान की क्या भूमिका रहेगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं किया गया है और न ही फिल्म के लीड एक्टर को लेकर कोई रिपोर्ट्स दी गई है|

सलमान खान फिलहाल आगामी फिल्म भारत में व्यस्त है| यह फिल्म सिनेमाघरों में जून में ईद पर रिलीज होगी|



from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2UV6d5B

No comments:

Post a Comment