Tuesday, April 23, 2019

गर्मियों में बरकरार रखना चाहते हैं स्किन का ग्लो तो अपनाएं ये तरीका

सूर्य की किरणों से तपती गर्मी के चलते अक्सर चेहरे में कील, मुहासे होना और चेहरे का काला हो जाने की समस्या से जूझना पड़ सकता है| अगर आप यह चाहते हैं की इस झुलसती हुई गर्मी में भी आपकी त्वचा खिलखिलाती रहे तो आपको अपने दैनिक जीवन में कुछ चीजें शामिल करनी होंगी|

दिनभर पानी पीना

डिहाइड्रेशन की वजह से हमारी त्वचा रूखी हो जाती है और टैनिंग भी होती है, इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए|

मॉइस्चराइजर को यूज करें

कई लोग सोचते हैं की गर्मियों में त्वचा को मॉइस्चराइजर की कोई आवश्यकता नहीं होती है| ऐसा नहीं है इन दिनों भी आपके त्वचा को मॉइस्चराइ की जरूरत पड़ती है| इसलिए आप मॉइस्चराइजर का प्रयोग करें|

मेकअप हटा दें

रात में सोने से पहले मेकअप हटा दें|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2IQTucR

No comments:

Post a Comment