नई दिल्ली: पीएम मोदी मंगलवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल पहुचे जहाँ उन्होंने एक आमसभा को संबोधित किया| मोदी ने इस दौरान जमकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा| मोदी ने कहा की मुट्ठी भर सीटें लड़कर दीदी पीएम बनने का अपना देख रही हैं|
ये बोले मोदी– पीएम ने कहा कि 2014 में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया था और अब उसी रास्ते पर टीएमसी सरकार है| इस मामले में टीएमसी, कांग्रेस पार्टी के रास्ते पर है| टीएमसी के शासन में भ्रष्टाचार और अपराझ बेलगाम है और इसके साथ ही स्पीड ब्रेकर के रूप में दीदी भी हैं|
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुठ्ठी भर सीटें लड़कर हमारी दीदी पीएम बनने का सपना देख रही हैं| अगर नीलामी में पीएम का पद मिल जाता तो कांग्रेस और दीदी दोनों नीलामी में जो माल लुटा उसको लेकर आ जाते| दीदी ये पीएम पद नीलामी में नहीं मिलता है जिसे आप नारदा और शारदा के पैसे से खरीद सकें| मोदी ने कहा की बंगाल में टीएमसी की हालत ऐसी हो गई है की यहाँ पर रैलियों में अब लोग नहीं आते हैं| भीड़ के लिए अभिनेताओ को बुलाना पड़ता है| दीदी पश्चिम बंगाल की जनता ने आपके लिए क्या कुछ नहीं किया लेकिन आप उनके लिए कुछ नहीं कर पा रहीं हैं|
आपको बता दें की पीएम मोदी इस बार पश्चिम बंगाल में ख़ास ध्यान दे रहे हैं|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2XAsSkD
No comments:
Post a Comment