Thursday, April 25, 2019

सपा-बसपा गठबंधन पर शाह का हमला, गाँधी के देश को सुरक्षित नहीं रख सकते अखिलेश और माया

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को गाजीपुर में एक आमसभा को संबोधित किया जहाँ उन्होंने जमकर सपा-बसपा को घेरा| शाह ने कहा की आतंकवादी पाकिस्तान में मरते है तो इनके दफ्तर में मातम क्यों मनाया जाता है| ये गाँधी का देश है जिसे अखिलेश और मायावती सुरक्षित नहीं रख सकते हैं|

सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं– शाह ने कहा कि, ”हम देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते| उधर (पाकिस्तान) से गोली आएगी तो इधर (भारत) से गोला जाएगा और ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा|” उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी और उनकी पार्टी टुकड़े-टुकड़े गैंग वालों के साथ हैं और देश को तोड़ने की चाहत रखते हैं|’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा को हटाने की बात कर रहे हैं ताकि ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ का नारा लगाने वालों को जेल न हो सके, इसलिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा को हटाने की बात कही है| शाह ने कहा की पहले मौनी बाबा की सरकार थी और अगर देश में कोई हमला होता था को पाकिस्तान की चिट्ठी लिखने का काम किया जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होता है| अब जवान के खून का बदल लिया जाता है|

आपको बता दें की शाह लगातार यूपी में दौरे करके गठबंधन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं| 




from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2VjW0PG

No comments:

Post a Comment