Thursday, April 25, 2019

न्याय योजना देश की अर्थव्यवस्था के लिए ईंधन का काम करेगी: राहुल गाँधी

कोटा: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी गुरुवार को राजस्थान दौरे पर रहे| इसी क्रम में वो शिक्षा नगरी कोटा पहुचे जहाँ उन्होंने एक आमसभा को संबोधित किया| इस दौरान राहुल ने अपनी महत्वकांक्षी योजना न्याय के बारे में जिक्र किया| राहुल ने कहा की न्याय योजना देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक बेहतर ईंधन है| जैसे ही आम लोगो के पास पैसा आएगा तो वो सामान खरीदेंगे और अर्थव्यवस्था चालू हो जाएगी|

किसानो को नहीं होगी जेल– राहुल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा किसानो से पैसा छीनकर अमीरों को पैसा देने वाले देश के प्रधानमंत्री को आमजनता से कोई सरोकार नहीं है| वो कुछ लोगो के लिए काम करते हैं| वो लोग जब पैसे लेकर भाग जाते हैं तो उन्हें जेल नहीं होती लेकिन कोई किसान अगर कर्जा नहीं चुका पाता है तो उसे जेल जाना पड़ता है| जब हमारी सरकार आई तो हम ये निश्चित करेंगे की कोई भी किसान जेल नहीं जाएगा| कर्जा नहीं चुका पाने वाला किसान जेल नहीं जाएँ हम ये बात तय करेंगे| वही राहुल ने कहा की युवाओं को उद्योग खोलने का मौका दिया जाएगा और उसके लिए सभी फॉर्म्स को खत्म किया जाएगा| उन्हें तीन साल तक कोई भी इजाजत नहीं लेनी पड़ेगी|

आपको बता दें की इसके अलावा राहुल ने कोटा एयरपोर्ट समेत कई सारे मुद्दों पर बात की| राहुल की इस रैली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट मौजूद रहे|



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2UTutoE

No comments:

Post a Comment