Tuesday, April 30, 2019

अक्षय कुमार के साले इस फिल्म से बॉलीवुड में करने जा रहे हैं डेब्यू

बॉलीवुड एक्टर्स के स्टार किडस नई-नई फिल्मो में लगातार अपना डेब्यू कर रहे हैं| अनन्या पांडेय, ईशान खटटर, जहान्वी के बाद अब ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार के साले करण कपाड़िया जल्द बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।

बता दें, करण कपाड़िया आगामी फिल्म ‘ब्लैंक’ में नज़र आएंगे| डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे करण को अक्षय कुमार द्वारा लॉन्च किया जाएगा। कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुआ गाने में अक्षय कुमार, करण की जोड़ी नज़र आई थी|

हाल ही में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म ब्लैंक को लेकर कहा कि ‘मेरा नाम है अक्षय कुमार और मेरे कजन करण कपाड़िया की फिल्म रिलीज हो रही है 3 मई को। आप लोग जरूर जाकर देखिएगा। इसके अलावा उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीजिए।’

फिल्म ब्लैंक में करण कपाड़िया के साथ सनी देओल और इशिता दत्ता नज़र आएंगे| इस फिल्म में शनी देओल एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2XTbxDz

No comments:

Post a Comment