आंखों की खूबसूरती को निखारने के लिए अमूमन महिलाएं मस्कारे का इस्तेमाल करती है। लेकिन अक्सर यह रखे-रखे ही सूख जाता है। ऐसे में आप उसे बेकार समझकर बाहर फेंक देते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इन्हें दोबारा इस्तेमाल में ला सकते हैं। आईए जानें कैसे-
अगर आप चाहती हैं कि आप मस्कारे को दोबारा इस्तेमाल कर सकें तो इसके लिए आप आई ड्रॉप की मदद ले सकती हैं। इसके लिए आप आई ड्रॉप की कुछ बूंदें अपने मस्कारा बॉटल में डालें और अच्छी तरह शेक करें और फिर वैंड को इसके अंदर थोड़ा घुमाएं। आपका मस्कारा दोबारा इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
अगर आपके पास आई ड्रॉप नहीं है तो महज गर्म पानी की मदद से भी इसे ठीक किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरे में गर्म पानी लें और इसमें मस्कारा वैंड डुबोएं। अब वैंड को बॉटल में डालकर दो-तीन बार अंदर-बाहर करें। अब आपका मस्कारा इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। वैसे आप चाहें तो गर्म पानी में मस्कारा बॉटल थोड़ी देर डालकर रखें और निकालने के बाद इसे हथेलियों के बीच रखकर रगड़ें। इसमें दो-तीन बूंद ऑलिव ऑयल मिलाएं और अब आप इसे अपनी पलकों पर अप्लाई कर सकती हैं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2GC702H
No comments:
Post a Comment