Tuesday, April 23, 2019

सुबह पानी में मिलाकर पियें ये तीन चीजें, स्किन रहेगी सॉफ्ट और ग्लोइंग

दिनभर की भागदौड़ भरी जिन्दगी में पूरा दिन अपने चेहरे को दे पाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है| ऐसे में अगर आपके चेहरे को सुबह ही टॉनिक मिल जाए तो यह आपके लिए काफी बेहतर रहेगा| चलिए हम आपको टेनेसी चीजों के बारे में बताएँगे जिन्हें अगर आप सुअभ-सुबह पानी में मिलाकर पीते हैं तो आपको बहुत फायदा होगा|

चिया के बीज

इनमे एंटी-ओक्सिडेंट कूट-कूट कर भरे होते हैं जो चेहरे की रंगत को निखारने का काम आसानी से कर सकते हैं|

स्ट्रॉबेरी जूस

स्ट्रॉबेरी का आधा गिलास जूस आधा गिलास पानी में मिलाकर पीने से चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयां दूर होती हैं|

दालचीनी

यह आपके सौन्दर्य को निखारता है और आपके मोटापे को भी कम कर सकता है| १ चम्मच दालचीनी आपको एक गिलास पानी में मिलाकर पीना चाहिए|



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2vgEtZR

No comments:

Post a Comment