Wednesday, April 24, 2019

एक्ट्रेस नयनतारा फिल्म “दरबार” में रजनीकांत के साथ आएंगी नजर

अभिनेत्री नयनतारा अपनी आगामी फिल्म “दरबार” में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नजर आयेगी, अभिनेत्री आज से ही शूटिंग शुरू करेगी।

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत अपनी अगामी फिल्म “दरबार” के साथ जनता का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अभिनेता ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अब निर्माताओं ने इस बात की पुष्टि की, कि नयनतारा भी आज से शूटिंग में शामिल हो गई हैं।

मुंबई में मंगलवार को नयनतारा और रजनीकांत ने फिल्म “दरबार” की शूटिंग शुरू कर दी। इसकी जानकारी लाइका प्रोडक्शन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट करके दी। प्रोडक्शन ने पोस्ट में लिखा- “आज से नयनतारा थलाइवर “दरबार” के सेट से जुड़ने जा रही हैं”। 

फिल्म में नयनतरा, निवेदा थॉमस, रवि किशन, कुणाल खेमू और सौरभ शुक्ला भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इस बीच, दरबार में रजनीकांत दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे। उनका एक चरित्र एक पुलिसकर्मी है और वह फिल्म में अपने बेटे का भी किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर कुछ हफ्ते पहले सामने आया था जिसे प्रशंसकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी।
फिल्म के निर्देशक मुरुगादोस चौदह साल के अंतराल के बाद नयनतारा के साथ काम करते नज़र आएंगे। 

दरबार का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है और ये फिल्म 2020 में पोंगल के दिन रिलीज की जाएगी।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2PshXqm

No comments:

Post a Comment