रात भर पति पत्नी लड़ते लड़ते सो गये। दूसरे दिन सुबह हुई तो पति उठा
और लेटी हुई पत्नी के लिए गरमा-गरम दूध लेकर हाजिर हुआ।
पत्नी- तो इस तरह तुम रात की लड़ाई के लिए माफी मांग रहे हो??
पति- किसने कहा माफी मांग रहा हूं।
आज नागपंचमी है, ले नागिन दूध पी ले
गोलू- मम्मी आप प्रेस क्यों कर रही हो ?
मम्मी- बेटा प्रेस करने से सिलवटें चली जाती हैं
गोलू- लाओ मम्मी.. जल्दी से मुझे प्रेस दो…
मम्मी- क्या करोगे..?
गोलू- मैं दादी के गालों की सिलवटें मिटा के आता हूं।
प्रेमिका- जानू तुम हफ्ते में कितनी बार शेव करते हो?
प्रेमी- मैं तो दिन में 20-30 बार शेर करता हूं…
प्रेमिका- पागल हो?
प्रेमी- मैं तो नाई हूं…!
from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2US0GwS
No comments:
Post a Comment