फिल्म की कहानी शार्प शूटर्स-चंद्रो तोमर और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर पर आधारित है। इसी बीच तापसी और भूमि फिल्म के पैकअप के वक्त फिल्म से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की और साथ ही इमोशनल कैप्शन भी डाला।
तापसी फोटो शेयर करते हुए लिखती हैं कि और अब यहां पर्दे गिरते हैं…#SaandKiAankh के बारे में सोचते ही मेरे दिमाग में एक शब्द आएगा कन्विक्शन, वो शब्द जो लाखों लोगों के दिल और दिमाग में बसा है और बसा रहेगा। मेरे लिए इसको आलविदा कहना इतना आसान नहीं हैं। इतनी दूर का सफर तय करने के बाद इसको छोड़ कर जाना इतना आसान नहीं है। ये फिल्म और इसके किरदार हमेशा मेरे दिल में रहेंगे मेरा परिवार बन कर।
तापसी पन्नू ने उस सामान की भी एक फोटो शेयर की जो वो शूटिंग के दौरान पहना करती थीं, जिसको शेयर करते हुए तापसी ने लिखा कि प्रकाशी तोमर आप मुझमें हमेशा के लिए रहोगी। फोटो में कुछ लाल रंग की चूड़ियां, एक पायल की जोड़ी, गले में पहने वाला काला धागा और उसमें लगा ताबीज, कान की बालियां और नोज पिन दिखाई दे रहा है।
इसके अलावा भूमि पेडनेकर ने भी कुछ तस्वीरें शेयर की। एक तस्वीर में भूमि ने अपने चेहरे को बुलऑय के बोर्ड से छुपा रखा है। साथ ही फोटो शेयर करते हुए भूमि ने लिखा कि नाम- चंद्रो तोमर। उम्र- 65 साल. प्रोफेशन- मां, दादी मां और शार्प शूटर। साथ ही यह भी लिखा है कि वो हमेशा मेरा एक हिस्सा रहेंगी। “सांड की आंख” उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जौहरी गाँव के दो शार्पशूटर चंद्रो तोमर और ननद प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है।
तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में भूमि, चंद्रो के किरदार को निभा रही हैं। भूमि ने भी तापसी और तुषार संग एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “कभी-कभी अलविदा कहना काफी मुश्किल होता है।” फिल्म के निर्माता अनुराग कश्यप और निधि परमार हैं। ‘सांड की आंख’ में प्रकाश झा और विक्की काडियन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।यह फिल्म इस साल 25 अक्टूबर 2019 में रिलीज होगी।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WcZgte
No comments:
Post a Comment