पानी को उबालकर गर्म करने से पानी में मौजूद सभी सूक्ष्म जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। पर शायद आपको नहीं पता होगा की अगर आप उबले हुए पानी को ही दोबारा गर्म करते हैं तो यह आपके लिए जहर भी बन सकता हैं।
- पानी में एक नाइटाइट होता है। जब पानी को बार-बार उच्च तापमान में गर्म किया जाता है तो यह नाइटाइट परिवर्तित होकर नाइटोसेमिन में बदल जाता है, जिससे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।
- पानी को बार-बार उबालना स्वास्थ्य की दृष्टि से उचित नहीं माना जाता। इससे आपको बहुत सी शारीरिक व मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं।
- ऐसा करने से महिलाओं में बांझपन होने की संभावना भी बढ जाती है।
- इससे आपकी हडिडयों व दांतों को काफी नुकसान पहुंचता है।
from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2PyonnM
No comments:
Post a Comment