अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “83” की शूटिंग में व्यस्त है। रणवीर सिंह, मोहम्मद जीशान अयूब, ताहिर राज भसीन साहिल खट्टर और टीम के अन्य लोग इंग्लैंड के लिए रवाना हुए।
इग्लैंड में फिल्म 83 की फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग शूरु होने वाली है। फिल्म की पूरी टीम को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। फिल्म 83 की पूरी टीम पहले शेड्यूल की शूटिंग के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना हुई। इस दौरान पूरी टीम ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। सभी ने सूट-पैंट पहना हुआ था।
इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा हार्डी संधू, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, चिराग पाटिल, ताहिर भासिन, एमी विर्क और साहिल खट्टर अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म कपिल देव के जीवन पर आधारित है। फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग 100 दिन तक चलने वाली है।
स फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा हार्डी संधू, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, चिराग पाटिल, ताहिर भासिन, एमी विर्क और साहिल खट्टर अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म कपिल देव के जीवन पर आधारित है। फिल्म में रणवीर कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग 100 दिन तक चलने वाली है।
इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं इंटरव्यू में रणवीर ने फिल्म से जुड़ी कुछ जानकारी साझा करते हुए बताया कि पूरी टीम ने 8 महीनों से कड़ी मेहनत की है। अब पूरी टीम फाइनल शूटिंग के लिए तैयार है।यह फिल्म सिनेमाघरों में 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी|
from मनोरंजन – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Xk378F
No comments:
Post a Comment