Wednesday, May 29, 2019

तृणमूल कांग्रेस के दो और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी का एक विधायक BJP में शामिल

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के दो और मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी का एक विधायक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। इनमें भाजपा नेता मुकुल रॉय के पुत्र और टीएमसी के विधायक सुभ्रांगशु रॉय शामिल हैं। टीएमसी ने सुभ्रांगशु रॉय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद निलंबित कर दिया था।

विष्‍णुपुर विधानसभा सीट से टीएमसी विधायक तुषार कांति भट्टाचार्य और हेमताबाद क्षेत्र के मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी विधायक देबेंद्रनाथ रॉय भाजपा में शामिल हो गये। भाजपा नेता मुकल रॉय और पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में 50 से अधिक स्थानीय निकाय पार्षदों ने भी आज नई दिल्‍ली में भाजपा की सदस्‍यता ग्रहण की।

भाजपा पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा – अब धीरे-धीरे करके ममता जी की तानाशाही से परेशान होकर जिन लोगों का टीएमसी में दम घुट रहा है, वो सारे लोग बीजेपी में आना चाहते है। मैं टीएमसी के जो कार्यकर्ता है, बीजेपी में शामिल हुये हैं उनका अभिनंदन करता हूं। सबको मोदी जी के नेतृत्‍व पर विश्‍वास है।

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में 42 सीटों में से 18 सीटें जीतीं हैं, जबकि तृणमूल कांग्रेस को केवल 22 सीटें ही मिली हैं।



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2X7P3ie

No comments:

Post a Comment