Saturday, May 25, 2019

ग्लूकोज और पानी की कमी को दूर करने के लिए सबसे कारगर औषधि है शिकंजी

कमी महसूस होने लगती है, मुंह सूख जाता है। शरीर में ग्लूकोज ओर पानी की कमी को दूर करने के लिए शिकंजी सबसे सस्ता और टिकाऊ उपाय है।

शिकंजी सबसे सस्ता और देशी पेय है जिसे पीकर शरीर में पानी की कमी दूर होती है और शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बरकरार रहती है। शिकंजी तेजी से शरीर मे घुलकर शरीर में स्फूर्ति और चुस्ती का प्रवाह करती है।

  • शिकंजी बनाने के लिए नींबू का होना जरूरी है।
  • पहले नींबू का रस निकालकर उसमें शक्कर मिलाई जाती है।
  • नींबू में पानी डालकर अच्छी तरह घोल लें।
  • स्वादानुसार काला नमक या मसाले भी मिला सकते हैं।
  • इसके अलावा सादा नमक भी मिला सकते है।
  • इस मिश्रण में शक्कर भी मिलाएं।
  • शक्कर, नमक, नींबू और पानी का घोल बनाकर अच्छी तरह मिलाएं।
  • घोल तैयार करने के बाद इसमें बर्फ के टुकड़े डालकर शिकंजी का आनंद लीजिए।


from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/30HDr7P

No comments:

Post a Comment