Monday, May 6, 2019

दिल के मरीजों के लिए मददगार है एप्पल की यह एप

वर्तमान समय में हर किसी को अचानक हार्ट अटैक की गंभीर बीमारी हो जाती है। अच्छे से चलते-फिरते इंसान कब दुनिया को पूरी तरह अलविदा कह दें। पता ही नहीं चलता। क्योंकि हार्ट अटैक की समस्या किसी को भी हो सकती है और इस बीमारी का पहले कोई अंदेशा भी नहीं लगता।

इसलिए दिग्गज अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अपने iPhone के लिए एक ऐसा एप तैयार किया है जो दिल के मरीजों के लिए बहुत ही काम की है। यह एप उन लोगों के लिए काम करेगी जिन्हें हार्ट अटैक आया हो और समय पर इलाज मिलने पर वो बच चुके है। इस शानदार और बड़े ही काम की एप का नाम ‘कोरी’ है। यह एप एप्पल केयरकिट प्लैटफॉर्म पर पहला कार्डियॉलजी एप्प है।

इस एप्प के माध्यम से मरीज हार्ट अटैक के बाद अपने मेडिकेशन, फॉलो-अप अपॉइंटमेंट्स और लाइफस्टाइल में पूरी तरह बदलाव कर पाएंगे और आवश्यक जानकारी ले सकते है। साथ ही यह एप मरीज के पूरे मेडिकेशन का ट्रेक रख सकते है। यह एप मरीज को उनकी केयर करने में मदद करेगा।

उन्हें किस तरह से आगे की लाइफ बितानी है उनकी हर बातों की जानकारी देगा। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के विलियम यांग ने कहा, ‘हमने पाया है कि हार्ट अटैक से बचने वाले मरीजों को रिकवर होने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।



from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2POhteh

No comments:

Post a Comment