Monday, May 6, 2019

गले की खराश से ऐसे पाएं छुटकारा

जब भी कभी आपके गले में खराश होती है तो आपको बहुत दिक्कत का सामना करना पडता है। तो चलिए आज हम आपको यहाँ गले की खराश को दूर करने का एक ऐसा अचूक उपाय बताते हैं, जिसके जरिए गले की खराश से बहुत ही आसानी से राहत पाई जा सकती है।

वैसे तो गले की खराश को दूर करने के लिए लोग नमक के गर्म पानी से पूरी तरह गरारे करते हैं लेकिन वैसे अगर आप इस पानी में प्याज के कुछ छिलके डालकर उबाल लें तो इससे आपको बहुत फायदा होता है।

चाय बनाते समय उसमें प्याज के छिलके डाल दें। इसके बाद इस चाय को छानकर पी लें। इससे भी आपके गले को अत्यधिक फायदा पहुंचता है।



from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2J3Lqqk

No comments:

Post a Comment