Wednesday, May 29, 2019

प्रचंड जीत के बाद बदले टाइम मैगजीन के सुर, मोदी के तारीफ में लिखी बातें

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावो के दौरान दुनिया की प्रतिष्ठित मैगजीनों में से एक टाइम ने मोदी को डिवाइडर इन चीफ बताया था| इसे लेकर काफी विवाद हुआ था और बीजेपी नेताओ ने टाइम की आलोचना भी की थी| लेकिन मोदी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद टाइम के सुर बदल गए हैं और मैगजीन ने मोदी की बड़ाई की है|

ये लिखता है टाइम– मैगजीन ने लिखा है कि पीएम मोदी लगातार दूसरी बार जीत कर संसद में पहुंचे हैं और उन्‍हें यहां तक पहुंचाने में उनकी देश के गरीब तबके के कल्‍याण के लिए बनाई गईं नीतियां काफी हद तक जिम्‍मेदार हैं| अपनी सामाजिक प्रगतिशील नीतियों की वजह से पीएम मोदी कई भारतीयों जिसमें हिंदु और धार्मिक अल्‍पसंख्‍यक समुदाय शामिल थे, वे काफी तेजी से गरीबी से बाहर आए हैं| मोदी ने देश में स्‍वच्‍छता का प्रण लिया| इसका नतीजा है कि जहां पहले 40 से कुछ कम घरों में टॉयलेट्स हुआ करते थे, आज देश के करीब 95 प्रतिशत घरों में टॉयलेट्स हैं और लगभग सभी गांवों में बिजली है|

आपको बता दें की पहले टाइम मैगजीन ने डिवाइडर-इन-चीफ कहा था जिसके बाद लगातार मोदी की आलोचना हो रही थी| कई सारे विपक्षी नेताओं ने टाइम की इस हैडलाइन के जरिये मोदी को घेरा था|  




from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2X7PqcC

No comments:

Post a Comment