
सर्दी के मौसम में जब आप बाल धोती हैं तो आपके मन में यही आता है कि आपके बाल जल्द से जल्द सूख जाए और इसके लिए आप कई तरीके भी अपनाती होंगी लेकिन क्या आप जानती हैं कि अगर आप बालों को गलत तरीके से सुखाती हैं तो इसका असर आपके बालो पर भी पडता है। कभी-कभी तो आपकी छोटी-छोटी गलतियों से आपके बाल कमजोर, रूखे व बेजान हो जाते हैं। तो चलिए जानते हैं बालों को सुखाते समय की जाने वाली गलतियों के बारे में-
अक्सर देखने में आता है कि महिलाएं अपने बालों को सुखाने के लिए ब्लो डायर या फिर हीट का सहारा लेती हैं। लेकिन बालों को सुखाने के ये तरीकें बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से आपके बाल कमजोर होकर टूटने लगते है। इतना ही नहीं, गीले बालों में डायर के प्रयोग से बाल बेजान भी हो जाते हैं।
अगर आप सिर धोने के बाद बाल सुखाने के लिए तौलिए को बहुत जोर से रगडती हैं तो आज ही अपनी इस आदत को बदलिए। ऐसा करने से आपको बालों के दोमुंहेपन व हेयरफाॅल की समस्या का सामना करना पड सकता है।
from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WQOIQO
No comments:
Post a Comment