बच्चे स्वभाव से थोडे नटखट होते हैं। ऐसे में उन्हें खाना खिलाना काफी मुश्किल होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा खुश होकर खाना खाए तो इसके लिए आपको अपने खाने की प्रेजेंटेशन पर भी ध्यान देना होगा। तो चलिए जानते हैं बच्चों को खाना परोसने के तरीकों के बारे में-
बच्चे का खाना ऐसा होना चाहिए, जिसे वह घूमते-फिरते या खेलते हुए भी खा सके। मसलन, आप उन्हें रोटी से रोल्स बनाकर दे सकते हैं।
इसके अतिरिक्त बच्चों को खाना खिलाने के लिए आप उनके फेवरिट कार्टून कैरेक्टर की शेप में भोजन तैयार करें। आजकल मार्केट में बहुत तरह के कटर्स व मोल्ड्स मिलते हैं।
इनका इस्तेमाल बच्चों के लिए खाना तैयार करते समय किया जा सकता है। यकीन मानिए, बच्चे खाने की तरफ खींचे चले आएंगे।
बच्चों का खाना हमेशा कलरफुल होना चाहिए। इससे बच्चे का मन खाना खाने का करता है।
बच्चों को खाना खिलाने के लिए आप उनका नाम भी बदलकर अलग रख सकते हैं। मसलन, आलू चाट को प्रिंस पोटेटो बुलाएं। यह नाम उन्हें खाना खाने के लिए प्रेरित करेगा।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Ka8OlL
No comments:
Post a Comment