Friday, May 31, 2019

सफेद दाग का आसान इलाज

सफ़ेद दाग वाली समस्या वैसे तो बहुत कम लोगों को होती है लेकिन अगर किसी को एक बार हो जाए तो यह समस्या धीरे-धीरे बढ़ती ही रहती है. सफेद दाग त्वचा से संबंधित बीमारी है जो कि किसी व्यक्ति या महिला के हो जाने पर जीवनभर खत्म नहीं होती है.

इस बीमारी में आपकी नार्मल स्किन पर कही कही सफ़ेद दाग हो जाते है जो बहुत भद्दे लगते है. सफ़ेद दाग वाली बीमारी जलने या चोट लगने के निशान के कारण, पाचन तंत्र में हुई गड़बड़ की वजह से, बेमेल खाना खाने से और अनुवंशीक कारणों की वजह से हो जाती है.

इसे खत्म करने का सबसे आसान घरेलू तरीका

  • लहसुन के रस में थोड़ी सी हरड़ घिसके उसमे मिलाये और सफ़ेद दाग पर इसका लैप लगाये. कुछ ही दिन में आपका दाग धीरे धीरे गायब होने लगेगा.
  • रोजाना अलोवेरा का जूस पिए. इससे कुछ ही दिन में आपको फायदा नजर आएगा.
  • सरसों के तेल में हल्दी को मिलाकर सफ़ेद दाग पर मालिश करे इससे कुछ समय में दाग हलके पड़ने लगेंगे.

Share



from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2HKJcdA

No comments:

Post a Comment